गया जी. राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने एनडीए सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को पहले आतंकवादी, खालिस्तानी बताया और अब बिहार में बढ़ती हत्याओं के लिए भी उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि फसलों के समर्थन मूल्य बिहार में किसानों के लाभ के अनुसार तय नहीं किया गया है. कई फसलों में सरकार ने लागत मूल्य का हिसाब तक नहीं लिया, जबकि देश के कई अन्य राज्य एमएसपी बढ़ाकर किसानों को उचित लाभ दे रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में खरीफ सीजन 2025-26 में धान और मक्का का एमएसपी राज्य सरकार ने उचित नहीं दिया, जबकि अन्य राज्यों में समर्थन मूल्य के लिए काफी प्रयास किया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता खालिद अमीन नदीम अख्तर अंसारी, पार्टी से जुड़े कई अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

