गुरुआ. गुरुआ प्रखंड के प्लस टू प्रोजेक्ट इंदिरा गांधी कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भव्य शिवगुरु महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिव शिष्य शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया. पूरे आयोजन के दौरान भक्तिमय माहौल रहा और श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. कार्यक्रम की सफलता पर आयोजक एवं विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह ने सभी आगंतुकों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विशेष रूप से औरंगाबाद से आये शिवपूजन सिंह, शेरघाटी के अरविंद सिंह, गया के यशवीर सिंह सहित सैकड़ों गुरु भाई बहना की सराहना की और कहा कि उनकी उपस्थिति और सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो सका. उन्होंने आगे कहा कि शिवगुरु महोत्सव समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवंत बनाये रखने का माध्यम है. साथ ही, आने वाले समय में भी ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और भक्ति की भावना को और मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

