छह सितंबर को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा
प्रतिनिधि, गुरुआ.
ऑल इंडिया दांगी क्षत्रीय संघ बिहार प्रदेश के तत्वावधान में आगामी छह सितंबर को पटना स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में एक दिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष व सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक विजय प्रसाद दांगी ने दी. उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की एकता व उनके राजनैतिक अधिकारों को लेकर आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव वीरेंद्र दांगी, सचिव इंजीनियर अरुण कुमार दांगी, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दांगी सहित संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने ऑल इंडिया दांगी क्षत्रीय संघ के सभी सदस्यों व समाज के लोगों से सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की है, ताकि समाज की एकता और हक की आवाज को बुलंद किया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

