21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पानी से प्रभावित लोगों को जल्द दिया जाये मुआवजा

डीएम ने कहा, 24 घंटों के अंदर सीओ आकलन कर दें रिपोर्ट

डीएम ने कहा, 24 घंटों के अंदर सीओ आकलन कर दें रिपोर्ट

फोटो- गया- 04- राहत को लेकर बैठक करते डीएम व अन्य वरीय संवाददाता, गया जी पिछले दिनों में झारखंड में अत्यधिक वर्षा के कारण जिले के शेरघाटी अनुमंडल के मोहनपुर अंचल व सदर अनुमंडल के बोधगया अंचल में कुछ क्षेत्र वर्षा जल से प्रभावित हुए थे, उन क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन विभाग की ओर राहत को लेकर किये गये कामों की समीक्षा डीएम शशांक शुभंकर ने बुधवार को बैठक कर की. डीएम ने कहा कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी व बीडीओ आकलन कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट दें कि कितना का नुकसान हुआ है. ताकि, प्रभावित लोगों को संंबंधित विभाग से मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके. मोहनपुर सीओ ने बताया कि 15 एकड़ खेती का नुकसान यहां हुआ है. बीडीओ व सीओ मोहनपुर ने बताया कि कोई भी घर की क्षति नहीं हुई है. सूखा राशन भी लगभग 25 घरों में दिया गया है, ये सभी नदी किनारे तलहट्टी में बसे हैं. इसके अलावा प्लास्टिक शीट का भी वितरण किया गया है. कोई भी पशु की क्षति नहीं हुई है. दो व्यक्ति की मृत्यु नदी में बहाने से होने की सूचना मिली है. डीएम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर पीड़ित परिवार को मुआवजा दे दिया जाये. बीडीओ ने बताया कि नदी की तलहटी में बसे लोगों को समुदाय किचन के माध्यम से लगातार खाना खिलाया जा रहा है. वर्षा जल के कारण मोहनपुर की मंझार सड़क का कटाव हुआ है, जिसे अविलंब ठीक कराया जायेगा.

बोधगया में एक की हुई है मौत

सीओ बोधगया ने बताया कि लगभग 150 घर जो मिट्टी व झोपड़ी के थे, उन्हें क्षति हुई है. सूची को जिला आपदा कार्यालय को भेजा गया है. इसके अलावा 404 की संख्या में स्थानीय पक्के घरों में पानी घुसा है, जिसकी सूची भी भेजी जा रही है. ताकि, इन्हें मुआवजा मिल सके. इसके अलावा दो की संख्या में पशुओं की क्षति हुई है. उसका मुआवजा भुगतान किया जा रहा है. एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है, उसका मुआवजा भेजा जा रहा है. इसके अलावा 80 से ऊपर की संख्या में प्लास्टिक शीट का वितरण किया गया है. 250 की संख्या में सूखा राशन का वितरण किया गया है. इसके अलावा लगभग 300 लोगों को सामुदायिक किचन के माध्यम से खाना खिलाया गया है. बाढ़ के पानी से बतसपुर में डेढ़ सौ फीट सड़क का कटाव हुआ है. इसके अलावा सिलौजा व छाछ क्षेत्र के कुछ भागों में मिट्टी का भी कटाव हुआ है, जिसे समतल कराया जा रहा है. कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे 24 घंटे में बिजली बहाल करवाने का सख्त निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel