मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया शिलान्यास
फोटो- गया- हरिबंश- 140 सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करते मंत्री.संवाददाता, गया जी.
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को गया जी नगर में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. वार्ड पांच के वारिसनगर में ₹11,35,600 की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. डॉ कुमार ने बताया कि यह भवन क्षेत्रीय जनता के लिए सामूहिक आयोजन, सामाजिक कार्यक्रम एवं जनकल्याण कार्यों का एक सशक्त मंच बनेगा. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के माध्यम से गया नगर अंतर्गत ₹8,22,929 लाख की लागत से कन्या मध्य विद्यालय, कलेर के विद्यालय भवन जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया. मंत्री डॉ कुमार ने कहा कि शिक्षा और सामाजिक विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है. क्षेत्र के विकास के लिए यह परियोजनाएं मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण कराये जायेंगे. मौके पर प्रेम सागर, शंभू यादव, वार्ड पार्षद जयप्रकाश यादव, शिवनारायण चंद्रवंशी, अमित लोहानी, अशोक गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, समीर चटर्जी, गौतम, धीरू, विनोद पासवान, मो शाबीर, मो पप्पू, डॉ सद्दाम,राजा मुंशी,/विनय सिंह सहित अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

