19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि सुधार महाअभियान शिविर में हंगामा

परसावां पंचायत कार्यालय भवन में शिविर आयोजित

परसावां पंचायत कार्यालय भवन में शिविर आयोजित प्रतिनिधि, कोंच. प्रखंड के परसावां पंचायत कार्यालय भवन में आयोजित भूमि सुधार महाअभियान शिविर हो-हंगामा के बीच संपन्न हुआ. अंचल अधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए. जानकारी के अनुसार, परसामां पंचायत कार्यालय भवन में आयोजित भूमि सुधार महाअभियान में आये किसानों ने अंचल अधिकारी के समक्ष राजस्व कर्मचारी उज्ज्वल कुमार की कार्यशैली से नाराज होकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीण जगदीश यादव व अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार जमीन की त्रुटि को दूर करने के लिए अभियान चला रही है. लेकिन, अंचल कार्यालय से मिलने वाले कागजात दलालों को हाथ में दे रहे हैं. इसके कारण कभी विकास मित्र और कभी उपसरपंच और सरपंच के पास दौड़ना पड़ रहा है. कई किसानों के कागजात दूसरी जगह दिये गये हैं. ग्रामीण का कहना था कि राजस्व कर्मचारी हमेशा फोन बंद रखते हैं. कार्यालय में बैठते नहीं हैं. इसके कारण हम लोगों को भटकना पड़ता है. ग्रामीणों को आक्रोशित देख अंचल अधिकारी मुकेश कुमार नेशांत कराया. मुखिया दिलीप कुमार पासवान ने भी लोगों को समझा कर कार्य प्रारंभ कराया. अंचल अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को परसावां और शिमरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है. इसी तरह हर पंचायत में बारी-बारी से शिविर का आयोजन कर किसानों की समस्याओं को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel