बोधगया.
चेरकी थाना क्षेत्र के कुरमावां गांव में घरेलू विवाद के बाद फंदा लगा कर शिवनंदन मांझी की 40 वर्षीय पत्नी बसंती मांझी ने आत्महत्या कर ली. उनके चार बच्चे भी हैं. इसकी सूचना पर पहुंची चेरकी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष एसके गुप्ता ने बताया कि कुरमावां गांव में 48 वर्षीय बसंती देवी नामक महिला ने फंदे से लट कर आत्महत्या कर ली. मृतिका की मां ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर किसी को आरोपित नहीं बनाया है. इस कारण यूडी का केस दर्ज कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

