डुमरिया. डुमरिया प्रखंड अंतर्गत हरिहरगंज-डुमरिया मुख्य मार्ग पर सूजी मोड़ के पास बुधवार की शाम मोटरसाइकिल व टोटो में टक्कर हो गयी. इस हादसे में टोटो (इ-रिक्शा) और बाइक के टक्कर में चार लोग घायल हो गये. घायलों को आसपास के लोगों की मदद से डुमरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने चारों को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इस संबंध में डुमरिया स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि सुजी मोड़ के पास मोटरसाइकिल व टोटो में टक्कर हो गयी. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं घायलों की पहचान जितेंद्र शर्मा महुड़ी, देवचंडी गांव निवासी उमेश प्रसाद, केवला कला गांव निवासी मदन ठाकुर और महुडी़ गांव निवासी रामजतन साव के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

