मोहड़ा. मोहडा के सीओ राकेश रंजन ने अतरी थाने में आवेदन देकर समाजसेवी पप्पू यादव के खिलाफ सन्हा दर्ज कराया है. कुछ दिन पहले मांगुरा नदी में डूबने से रामेश्वर राजवंशी की मौत हो गयी थी और उसके मुआवजे की मांग समाजसेवी पप्पू यादव ने सीओ से की थी. सूत्रों के अनुसार, मुआवजे की मांग करने के बाद सीओ भड़क गए और अतरी थाना में पप्पू यादव के खिलाफ सन्हा दर्ज कर दिया. सन्हा दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद पप्पू यादव ने मोहडा सीओ राकेश रंजन के खिलाफ जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. सीओ राकेश रंजन ने बताया कि पर्सनल व्हाट्सएप पर हुई चैट को ग्रुप में डालकर सार्वजनिक किया गया. इसी को लेकर सन्हा दर्ज कराया गया है. अतरी थानाध्यक्ष दुष्यंत कुमार ने बताया कि सीओ के द्वारा पप्पू यादव के खिलाफ सन्हा दर्ज कराया गया है. इसके बाद भी अगर वह नहीं माने तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

