परैया. मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सोलरा के पंडितबीघा, परैया खुर्द के मरांची, अजमतगंज के उच्च विद्यालय खेल मैदान और मझियावा के उपरहुली में आयोजन हुआ. एलइडी, प्रोजेक्टर और टीवी के जरिये सीएम का संदेश ग्रामीणों तक पहुंचाया गया. सैकड़ों उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. कनीय अभियंता राजीव कुमार रंजन ने बताया कि एक अगस्त 2025 से घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जा रही है, जिसका लाभ जुलाई की खपत के आधार पर मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

