गया जी. स्वच्छता पखवारा के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डीडीयू मंडल ने मंगलवार को सिंगल यूज़ प्लास्टिक निषेध दिवस मनाया गया. इस दौरान गया जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक अपशिष्ट के उपयोग और प्रबंधन से संबंधित गतिविधियां संचालित की गयी. विक्रेताओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग के रोकथाम की जानकारी दी गयी और स्टॉलों पर विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया. प्लास्टिक अपशिष्ट पर नियंत्रण के लिए यात्रियों को जागरूक करने के लिए पोस्टर, घोषणाएं और संवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये. मंडल ने पर्यावरणीय जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए यात्रियों, विक्रेताओं और कर्मचारियों को पुनः उपयोग योग्य विकल्पों की ओर प्रेरित किया. इन गतिविधियों का उद्देश्य रेलवे परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाना और अपशिष्ट प्रबंधन को सुदृढ़ करना रहा. वहीं अमृत संवाद कार्यक्रम सक्रिय रूप से जारी रहा. यात्रियों से प्रत्यक्ष संवाद के माध्यम से उनके यात्रा अनुभव, स्टेशन परिसर की स्वच्छता, प्लास्टिक उपयोग पर उनकी राय और सेवा अपेक्षाओं को समझा गया. यात्रियों ने पर्यावरणीय सुधारों और स्वच्छता से जुड़े अपने विचार साझा स्वच्छता, पर्यावरणीय जागरूकता और जन सहभागिता को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस पहल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

