खिजरसराय स्थित गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मंगलवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया. सुबह सात बजे एकेडमिक बिल्डिंग से शुरू हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की. कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजन सरकार ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ और विकसित समाज की नींव है और इसे प्रतिदिन अपनाना चाहिए. अभियान के समन्वयक डॉ. शिप्रा सागर, क्लब संयोजक डॉ. प्रलयंकर कुमार सिंह और छात्र संयोजक अंकित कुमार ने छात्रों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया. छात्रों ने झाड़ू लगाकर, कचरा इकट्ठा कर और प्लास्टिक मुक्त परिसर बनाने का संकल्प लिया. जन-जीवन का विकास करे, स्वच्छ भारत का प्रयास करे के नारे के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

