गया जी. स्वच्छता पखवारा 2025 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीडीयू मंडल के गया रेलवे स्टेशन समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर गुरुवार को स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्थित कैंटीन, फूड स्टॉल और पैंट्री कारों में गहन सफाई अभियान चलाया गया. ट्रेनों की पेंट्रीकार में खाद्य भंडारण क्षेत्र, बर्तनों की सफाई व्यवस्था और कचरा निस्तारण की प्रक्रिया की विशेष रूप से जांच की गयी. खाद्य विक्रेताओं, रसोइयों और सेवा कर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच और साफ-सुथरे संचालन के लिए जागरूक किया गया. सफाई के साथ-साथ गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण के लाभों को समझाया. संबंधित स्थलों पर उपयुक्त डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी. इन प्रयासों का उद्देश्य खानपान इकाइयों में स्थायी स्वच्छता सुधार लाना और यात्रियों को सुरक्षित व स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है. साथ ही डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आज भी “अमृत संवाद” कार्यक्रम सक्रिय रूप से जारी रहा. इस संवाद का उद्देश्य यात्रियों से प्रत्यक्ष बातचीत के माध्यम से उनकी यात्रा अनुभवों, खानपान सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता सुझावों और सेवा सुधार की अपेक्षाओं को समझना है. यात्रियों ने स्टेशन परिसर, पैंट्री सेवा, जल व्यवस्था और सफाई से जुड़ी अपनी राय साझा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

