गया जी. डीडीयू मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) दिलीप कुमार के नेतृत्व में गया रेलवे स्टेशन के अलग-अलग जगहों पर बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत “स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत”””” के मंत्र के यात्रियों को जागरूक किया गया. वहीं रेल कर्मियों को पोस्टर, बैनर, सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य माध्यमों से स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया. एडीआरएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक से 15 अगस्त तक स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस मौके पर स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ रेल कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

