गया जी. डीडीयू मंडल में स्वच्छता पखवारा 2025 के तहत बुधवार को गया रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ पटरी दिवस मनाया गया. इस दौरान ट्रैक किनारे और स्टेशन परिसर में गहन सफाई अभियान चलाया गया. झाड़ियां, घास और कचरे को हटाकर जल निकासी मार्गों को अवरोध मुक्त किया गया तथा खुले में मलत्याग रोकने के लिए जागरूकता फैलाई गयी. प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, कोच शौचालय और डस्टबिन की सफाई की गयी तथा यात्रियों को बायोटॉयलेट के उपयोग, गीले-सूखे कचरे के पृथक्करण और डस्टबिन के सही प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया. घोषणाओं, पोस्टरों और संवाद सत्रों के माध्यम से स्वच्छता संदेश प्रसारित हुए. साथ ही गया समेत विभिन्न स्टेशनों पर अमृत संवाद कार्यक्रम आयोजित कर यात्रियों से स्वच्छता और सुविधाओं पर सुझाव लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

