गुरुआ. गुरुआ बाजार से सटे उपरडीह मुहल्ले में मंगलवार की रात चोरों ने दो बंद घरों में धावा बोलते हुए नकद और जेवरात समेत करीब एक लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. घटना मस्जिद के समीप घनी आबादी वाले इलाके में घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार, गौतम कुमार और संजय कुमार नामक दो सहोदर भाइयों के घर में उस वक्त चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जब वे अपने परिवार के साथ बाराचट्टी प्रखंड के शोभ गांव स्थित अपनी बहन के घर गए हुए थे. चोरों ने पीछे से घर में प्रवेश कर करीब आधा दर्जन ताले तोड़ दिये. घर के अंदर रखी अलमारी और बक्से का ताला तोड़कर चालीस हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये.
घटनास्थल पर बिखरा पड़ा था सामान
बुधवार सुबह जब परिवार लौटकर घर पहुंचा तो मुख्य दरवाजे का ताला खोलते ही अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गये. कमरे में सामान तितर-बितर था, अलमारी और बक्शे टूटे हुए थे और सारा कीमती सामान गायब था. घनी आबादी के बीच इस तरह की चोरी से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि यदि गुरुआ बाजार जैसा भीड़भाड़ वाला इलाका असुरक्षित है, तो फिर दूर-दराज के गांवों का क्या हाल होगा. ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं.पुलिस की कार्रवाईगुरुआ थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और तीन-चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

