बांकेबाजार. बांकेबाजार थाना क्षेत्र के कुंडिल गांव में रविवार को दो पक्षों में झड़प हो गयी. घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी. तत्पश्चात एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. इस संबंध में एएसपी ने बताया कि बाइक से चोट लगने क कारण दो पक्षों में झड़प हो गयी थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. पर, अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

