गया जी. अपने आप को आर्मी बता कर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने दुकानदार बोधगया थाने के बैजूबिगहा गांव के रहनेवाले राजकुमार यादव को झांसे में लिया और उनसे 98700 रुपये की ठगी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित राजकुमार यादव के बयान पर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित दुकानदार ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि वह पेय पदार्थों के व्यवसायी हैं. उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर से कॉल आया और अपने आप को आर्मी के रूप में परिचय देते हुए कहा कि आर्मी कैंप के गेट नंबर पांच के पास पानी की बोतलों की आवश्यकता है. पानी की बोतलों की बिल 16500 रुपये उसे वाट्सअप पर भेज दिया. तब आर्मीवाले ने उसे 10 रुपये भेजा और उसका मैसेज आया. लेकिन, अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक नहीं किया. इसके बाद 56500 रुपये का मैसेज आया. फिर आर्मी वाले ने कहा कि गलती से चला गया है. उसे वापस कर दें. तब उसे 56500 रुपये भेज दिया. थोड़ी देर के बाद 42200 रुपये का मैसेज उनके मोबाइल फोन पर आया. फिर आर्मीवाले ने कहा कि गलती से चला गया. उसे वापस कर दीजिए. उसे आर्मी समझ कर सारा पैसा वापस कर दिया. फिर तीसरी बार 81000 रुपये का मैसेज आया और लेकिन बैंक बैलेंस चेक किया तो देखा कि पैसा नहीं आया है. फिर फर्जी मैसेज आ रहा है. तब उसे ठगी का एहसास हुआ. तब उन्होंने 1930 पर शिकायत की. इधर, पीड़ित दुकानदार के बयान पर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

