फोटो- गया- संजीव- 208 व 209संवाददाता, गया जी
मां लक्ष्मी पूजा व पटाखे की शोर के बीच रोशनी का महापर्व दीपावली संपन्न हुआ. पूजा पंडालों सहित घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा की गयी. शहर में अलग-अलग पूजा समितियां द्वारा बनाये गये पंडालों में मां लक्ष्मी, मां काली, गणेश जी व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. दीपावली पर घरों के साथ-साथ पूरा शहर रंग-बिरंगे बल्बों व दीये से रोशन रहा. मंदिरों व देवी स्थान में भी लोगों ने दीपावली पर देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर व दीये जलाकर देवालियों को रोशन किया. दीपावली पूजा पर काफी सनातनी घरों में दरवाजे व आंगन में रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी का आह्वान किया गया. घरों की महिलाएं रंग, गुलाल व अबीर से दरवाजे व आंगन में आकर्षक रंगोली बनायी.अधिकतर व्यवसायिक क्षेत्रों में पूरे दिन बनी रही जाम की स्थिति
दीपावली पूजा से जुड़े सामानों की खरीदारी को लेकर काफी लोगों के बाजार पहुंचने से दीपावली के दिन शहर के अधिकतर व्यावसायिक क्षेत्रों में सुबह से लेकर रात करीब आठ बजे तक जाम की स्थिति बनी रही. चौक, टिकारी रोड, लहरिया टोला, धामीटोला, केपी रोड, रमना, नयी गोदाम, चांद चौरा, डेल्हा, दुर्गा स्थान, राजेंद्र आश्रम बजाजा रोड सहित अधिकतर व्यवसायिक क्षेत्रों में भीड़ अधिक रहने से पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

