तीज पर्व की पूजन सामग्री विसर्जित करने गया था बच्चा
प्रतिनिधि, नीमचक बथानी.
थाना क्षेत्र की सिंघौल पंचायत के बरैनी गांव में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह बरैनी गांव निवासी कुंदन राम का पुत्र मिस्टर कुमार गांव के आहर में तीज त्योहार की पूजन सामग्री का विसर्जन करने के लिए गया था. वहां पर पैर फिसलन की वजह से गहरे पानी में चला गया. इसकी वजह से उसकी डूबने से मौत हो गयी. इस घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम का माहौल छा गया है. समाजसेवी व प्रतिनिधियों ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस बाबत थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. मुखिया प्रतिनिधि भूषण चौधरी ने बताया कि पीड़ित को सहायता राशि के तहत ₹3000 प्रदान किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव की गांव में अंत्येष्टि की गयी. अंचलाधिकारी ने बताया कि कागजी प्रक्रिया की जा रही है. इसके बाद आपदा के तहत परिजन को सहायता दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

