टिकारी. टिकारी में संचालित एक से अधिक क्लिनिक व लैब के निबंधन सहित कई बिंदुओं को गठित टीम के द्वारा जांच की गयी. जांच प्रतिवेदन संबंधित कार्यालय को भेज दी गयी. पूछे जाने पर इस बात की जानकारी अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने दी. जानकारी हो कि सिविल सर्जन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ विश्वमूर्ति मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिला मुख्यालय से क्लिनिक, निजी अस्पताल और जांच केंद्रों के निबंधन सहित वहां उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जांच के लिए निर्देश मिला था. प्राप्त निर्देश के आलोक में एक टीम का गठन किया गया जिसमें कई चिकित्सक शामिल थे.गठित टीम ने प्रखंड क्षेत्र में संचालित कई केंद्रों और निजी अस्पतालों और क्लिनिकों की जांच की. जांच टीम के पदाधिकारियों का कहना था कि जांच के क्रम में कई त्रुटियां पायी गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

