वजीरगंज. प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा के बाद कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय दखिनगांव में कृष्ण कुमार की देखरेख में उत्तरपुस्तिकाओं का परीक्षण पूरा हुआ. समन्वयक ने बताया कि इस संसाधन केंद्र के अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय, वजीरगंज कन्या मध्य विद्यालय, वजीरगंज विद्यालय, वजीरगंज मध्य विद्यालय दखिनगांव, प्राथमिक विद्यालय बरौनी एवं प्राथमिक विद्यालय बैजनाथपुर के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन किया जा रहा है. इसमें अलग-अलग शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करायी गयी है. सभी शिक्षकों द्वारा सफलता पूर्वक उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षण सह मूल्यांकन कार्य के बाद बुधवार को अपराह्न में सभी शिक्षकों को मूल विद्यालय के लिए विरमित किया गया, जहां वे बच्चों का रिजल्ट एवं प्रगति-पत्रक संधारण करेंगे. 29 मार्च को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में छात्रों एवं अभिभावकों के बीच रिजल्ट प्रदर्शित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

