परैया. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार दोपहर राजस्व कर्मचारी के साथ ग्रामीण युवकों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. जिसको लेकर राजस्व कर्मचारी अनिल कुमार पांडेय ने अंचलाधिकारी और थाने में लिखित आवेदन देकर आरोपित युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. अपने आवेदन में राजस्व कर्मचारी ने बताया है कि वह परैयाखुर्द और सोलरा पंचायत के राजस्व कर्मचारी की जिम्मेवारी में हैं. सांगठनिक हड़ताल के बावजूद राजस्व कर्मचारी मंगलवार को कार्यालय कार्य करने पहुंचे थे. जहां सोलरा पंचायत के कोसडीहरा निवासीे युवक अंचल कार्यालय में आये और बदतमीजी से बात करते हुए हाथापाई शुरू कर दी. युवक पंकज कुमार व रंजन कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की और कार्यालय के जरूरी दस्तावेज को भी फाड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना के समय अंचल अमीन दिग्विजय कुमार, कनीय लिपिक चंदन कुमार के साथ अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. जिनके द्वारा बीच बचाव किया गया. वहीं वहां सेवा दे रहे होमगार्ड जवानों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन सभी युवक फरार हो गये. थानाध्यक्ष सर्व नारायण ने बताया कि राजस्व कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है