गया. गया-किऊल रेलखंड पर चलनेवाली गया-हावड़ा सहित 12 पैसेंजर ट्रेनों व एक जोड़ी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. यह नियम 10 अप्रैल से लागू कर दिया जायेगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि 12 पैसेंजर व एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है. इसकी सूचना जारी कर दी गयी है. टिकट खरीदने के दौरान टिकटघर, रिजर्वेशन काउंटर व पूछताछ कार्यालय से रेलयात्रियों को जानकारियां दी जा रही हैं. ताकि, यात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. सीपीआरओ ने बताया कि 10 अप्रैल से किउल-गया रेलखंड पर चलने वाली 13023 व 24 हावड़ा-गया-हावड़ा एक्सप्रेस व किऊल और गया के मध्य चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव समय में तकनीकी कारणों से संशोधन किया गया है.
इन ट्रेनों के समय में किया गया संशोधन
गाड़ी संख्या 63321 किऊल-गया मेमू अब किऊल से 04.30 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 10.20 बजे के बजाय 09.05 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 63322 गया-किऊल मेमू अब गया से 11.25 बजे के बजाय 10.45 बजे खुलेगी. विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 17.25 बजे के बजाय 15.10 बजे ही किऊल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजर अब किऊल से 06.00 बजे खुलकर समय में बदलाव करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11.35 बजे के बजाय 10.20 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 53628 गया-किऊल पैसेंजर अब गया से 19.30 बजे खुलेगी. पुराने समयानुसार विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 00.20 बजे के बजाय 23.50 बजे ही किऊल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 63355 किऊल-गया मेमू अब किऊल से 14.40 बजे के बजाय 14.05 बजे खुलकर संशोधित कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 20.35 बजे के बजाय 18.25 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 63356 गया-किऊल मेमू अब गया से 07.20 बजे खुलेगी. बाघी बरडीहा तक पुराने समयानुसार और वारिसलीगंज से किऊल तक संशोधित समयानुसार रुकते हुए 12.15 बजे के बजाय 11.40 बजे ही किऊल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 63323 किऊल-गया मेमू अब किऊल से 20.30 बजे खुलकर संशोधित कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 00.50 बजे के बजाय 00.35 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 63324 गया-किऊल मेमू अब गया से 22.25 बजे खुलेगी. संशोधित कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 03.40 बजे के बजाय 02.35 बजे ही किऊल पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 63315 झाझा-गया मेमू अब झाझा से लखीसराय तक पुराने समयानुसार चलेगी. गरसंडा से गया तक संशोधित समयानुसार रुकते हुए 21.00 बजे के बजाय 20.35 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 63316 गया-झाझा मेमू अब गया से 05.00 बजे खुलकर संशोधित कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए 11.55 बजे के बजाय 11.45 बजे झाझा पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 53403 रामपुर हाट-गया पैसेंजर अब रामपुर हाट से किऊल तक पुराने समयानुसार चलेगी. किऊल से गया तक संशोधित कर रुकते हुए 23.45 बजे के बजाय 22.10 बजे ही गया पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर अब जमालपुर से किऊल तक पुराने समयानुसार चलेगी.किऊल से गया तक संशोधित कर रुकते हुए 15.10 बजे के बजाय 14.00 बजे ही गया पहुंचेगी.
गाड़ी संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस अब गया 11.00 बजे के बजाय 10.55 बजे पहुंचेगी.गाड़ी संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस अब गया से 12.05 के बजाय 12.10 बजे खुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है