13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अक्तूबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में परिवर्तन

रावण वध कार्यक्रम को लेकर समय चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था

रावण वध कार्यक्रम को लेकर समय चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था

मुख्य संवाददाता, गया जी. रावण वध दो अक्तूबर को होगा. गया जी शहर के गांधी मैदान में भव्य रावण वध कार्यक्रम होगा. इसमें काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ लगती है. उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत भीड़ अचानक एकाएक गांधी मैदान से बाहर निकलती है. गांधी मैदान से काफी संख्या में एकाएक काफी संख्या में लोगों के निकलने के कारण कभी-कभी भगदड़ की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में आकस्मिक दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसीलिए, रावण वध कार्यक्रम के एक घंटे पूर्व से समाप्ति तक निम्नांकित स्थानों को चिह्नित कर यातायात प्लान जिला प्रशासन ने तैयार किया है.

वाहन परिचालन वर्जित मार्ग का प्लान

डीएम कार्यालय से बताया गया कि काशीनाथ मोड़ से गांधी मैदान की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) से गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. जेपी झरणा से गांधी मैदान, गेवाल बिगहा मोड़ व काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. समाहरणालय गोलंबर से काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा. गेवाल बिगहा मोड़ से हरिदास सेमीनरी, महारानी पेट्रोल पंप के पास से होते काशीनाथ मोड़ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

गया रेलवे स्टेशन से सिकड़िया मोड़-गया रेलवे स्टेशन बाटा मोड़ स्वराजपुरी रोड नगमतिया मोड़ से दहिने मुड़कर रेलवे अस्पताल होते लोग अपने गंतव्य को जायेंगे. गया रेलवे स्टेशन से घुघड़ीटांड़ बाइपास की ओर जाने वाली गाड़ियां रेलवे स्टेशन बाटा मोड़ स्वराजपुरी रोड काशीनाथ मोड़ से बाएं मुड़कर समाहरणालय गोलंबर, दिग्घी तालाब मोड़ राजेंद्र आश्रम व कोयरीबाड़ी होकर जायेंगी. यह मार्ग वन-वे रहेगा. सिकड़िया मोड़ से रेलवे स्टेशन, गया कॉलेज मोड़, डीएम आवास (सुधा डेयरी बूथ) से बाएं मुड़कर आशा सिंह मोड़ अथवा जिला अतिथि गृह मिर्जा गालिब डेल्हा पुल व रेलवे अस्पताल होते वाहन जायेंगे. चांदचौरा, शहमीर तकिया मुन्नी मस्जिद की ओर से सिकड़िया मोड़ व रेलवे स्टेश-गेवाल बिगहा मोड़ जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ) होते अपने गंतव्य को लोग जायेंगे, जो वन-वे रहेगा.

वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

गया रेलवे स्टेशन परिसर, हादी हासमी स्कूल स्वराजपुरी रोड, गया जिला स्कूल व गया खेल परिसर का मैदान.

शहर में बैरिकेडिंग (ड्रॉप गेट)

काशीनाथ मोड़ पर समाहरणालय गोलंबर की ओर से आने वाले रोड में, काशीनाथ मोड़ एपीआर, चर्च गेट व गांधी मैदान की ओर जाने वाले रोड में, आइएमए हॉल की ओर जाने वाले रोड में मोड़ पर, जेपी झरना के पास मिर्जा गालिब कॉलेज की ओर से आने वाले रोड में, बिसार तालाब रोड के मोड़ पर (बिजली आफिस के सामने), जिला पदाधिकारी आवास (सुधा डेयरी बूथ के बाद) गेवाल बिगहा मोड़ की ओर जाने वाले रोड में, मुन्नी मस्जिद की ओर से आने वाले मोड़ के आगे महारानी पेट्रोल पंप की ओर जाने वाले रोड में ड्राप गेट बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel