गया जी न्यूज : नगर निगम में तरह-तरह की होने लगीं चर्चाएं
वरीय संवाददाता, गया जी.
वर्षों बाद नगर निगम कार्यालय में लगभग कर्मचारियों के विभाग नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने सोमवार को बदल दिया है. इसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं कर्मचारियों के बीच होने लगी हैं. कर्मचारी आपस में चर्चा करते दिखे कि जिन कर्मचारियों का काम बेहतर रहा है, उसे या तो पहले के विभाग में काम की जिम्मेदारी दी गयी या फिर अन्य जगह पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बहुत दिनों से नगर आयुक्त कर्मचारियों के काम पर नजर बनाये हुए थे. इसके बाद ही करीब 72 कर्मचारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल कर किया है. फेरबदल में ऐसे कर्मचारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी, जो अब तक सिर्फ हाजिरी बना कर दूसरे के टेबल पर ही समय को पार करते थे. निगम में एक तरह की चर्चा यह भी हो रही है कि एक सहायक अभियंता मेकेनिकल वर्ग से आते हैं, उनसे सिविल का काम कराया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि यहां पर मेकेनिकल इंजीनियर की जरूरी नहीं है. यहां पर कई योजनाओं में मेकेनिकल इंजीनियर की सख्त जरूरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है