गया. शहर के चाणक्यपुरी कॉलोनी में स्थित बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय में शनिवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की जयंती मनायी गयी. जिलाध्यक्ष अनंत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस जयंती समारोह को प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार, प्रदेश सचिव अशोक कुमार आनंद, जिला प्रभारी डॉ शिव बच्चन, जिला महासचिव अभय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष राजीव ज्योति व अजय कुमार आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि महान समाज सुधारक व शोषित-वंचित समाज के महानायक कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 को पंजाब के रोपड़ जिले के खानपुर गांव में हुआ था. उन्होंने गांव-गांव घूमकर सोयी हुई बहुजन कौम को जगाने का काम किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

