टिकारी में चार दिनों में तीन घरों को चोरों ने बनाया अपना निशाना प्रतिनिधि, टिकारी. स्थानीय थाना क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि विगत चार दिनों के अंदर चोरों ने जज के बंद घर समेत तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि, इन मामलों में अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद कॉलोनी में जज आलोक रंजन के बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और नकदी, सोने चांदी के आभूषण समेत बर्तन लेकर नौ दो ग्यारह हो गये. इस मामले में जज आलोक रंजन के पिता राजेंद्र शर्मा ने टिकारी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, राजेंद्र शर्मा पिछले दिन अपने परिवार के साथ घर बंद कर बाहर गये थे. 25 अक्तूबर को सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है. चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी मिलने पर घर पहुंचे और घर की छानबीन की, तो घर में रखे 20 हजार नकदी समेत चांदी के दो दर्जन सिक्के समेत जेवर-जेवरात व बर्तन गायब थे. इसी मुहल्ले में चोरी की एक और घटना हुई. 26 अक्तूबर को विवेकानंद कॉलोनी में किराये के मकान में रह रही महिला घर बंद कर छठ पूजा में अपने मायके गयी थी. इस संबंध में लंगटपुर गांव निवासी गुड़िया देवी ने दर्ज शिकायत में कहा है कि छठ पूजा को लेकर किराये का मकान बंद कर मायके गयी थी. विगत 26 अक्तूबर को मकान का ताला तोड़ घर में रखे 60 हजार नकदी व लाखों रुपये के जेवर-जेवरात की चोरी कर ली गयी. इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की गयी. वहीं, सोमवार की देर रात चोरी की घटना कॉलेज मोड़ के समीप सागर कुमार गुप्ता के बंद घर में घटित हुई. सागर ने बताया कि उनके मकान में किराया पर रह रही किरायेदार के घर में चोरी की घटना हुई है. हालांकि, मकान मालिक व किरायेदार की ओर से मामले को लेकर पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गयी है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष घटित चोरी की घटनाओं के बारे में टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि शीघ्र ही घटना का सफल खुलासा कर लिया जायेगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी आधार से जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

