कोंच.
सोमवार रात एक ड्राइवर से मारपीट कर 7200 रुपये नकद और सोने की चेन लूट ली गयी. यह घटना मंगरौर और नथुनी बिगहा गांव के बीच हुई. जहां शराब के नशे में धुत दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ड्राइवर बाली मठिया निवासी शिव कुमार पिता राम नंदन यादव ने थाने में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि वह पटना से ट्रेन पकड़कर गुरारू स्टेशन आये थे और स्कूटी से अपने गांव बाली मठ जा रहे थे. इसी दौरान दिघी वाला पर गांव निवासी परसा चंद्रवंशी और सनी चंद्रवंशी ने शराब के नशे में उनकी गाड़ी रुकवायी और विवाद शुरू कर दिया. विरोध करने पर दोनों युवकों ने शिव कुमार की पिटाई कर उनकी जेब से 7200 नकद और सोने की चेन छीन लिया. हमलावरों ने गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिये और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. कोंच थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि देर रात आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

