खिजरसराय. खिजरसराय थाने की पुलिस ने रौनिया पंचायत के भागलपुर गांव के समीप से एक कार से 66 बोतल शराब जब्त की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब को लेकर घेराबंदी कर रखी थी, लेकिन शराब तस्कर को पुलिस के आने की आहट लग चुकी थी. मामले को भांपते हुए शराब तस्कर भागने में सफल रहा. इस मामले में पुलिस ने शराब सहित कार को थाने ले आयी. पूर्व में भी दो बार इसी वाहन से पुलिस को चकमा देने में तस्कर सफल रहा था, लेकिन इसबार किस्मत दगा दे गयी. थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

