14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उम्मीदवारों को झेलनी पड़ सकती है भितरघात

कहते हैं मन मिल गया पर दिल नहीं. शायद यही स्थिति दोनों गठबंधन के घटक दलों का है

गया जी़ महागठबंधन व एनडीए के उम्मीदवारों को भितरघात झेलनी पड़ सकती है. कहते हैं मन मिल गया पर दिल नहीं. शायद यही स्थिति दोनों गठबंधन के घटक दलों का है. घटक दल भितरघात भी कर सकते हैं. और यदि ऐसा हुआ, तो हार-जीत का रिजल्ट अप्रत्याशित होगा. अनुसूचित जाति का प्रतिनिधित्व कर रही दो पार्टियों में इसकी संभावना दिख रही है. सिंबॉल पर चुनाव लड़ने को लेकर जिच ऊपर लेबल पर तो खत्म हो गया, पर सतही स्थिति कुछ और ही है. गया में ऐसे छह सीटों के रिजल्ट चौंकानेवाले हो सकते हैं, अगर मतदान की तारीख तक दूरी नहीं पाटी जा सकी तो उम्मीदवारों को परेशानी बढ़ सकती है. बाकी के चार सीटों पर भी भितरघात की संभावना है, पर उसकी वजह कुछ और ही है. कुछ क्षेत्रवाद तो कुछ जातिवाद को लेकर भी उलट-पलट हो सकता है. छठ पर्व के बाद प्रत्याशी क्षेत्र में पुरजोर तरीके से उतर गये हैं. प्रचार-प्रसार तेज हो गया है पर मतदाता पूरी तरह शांत पड़े हैं. कहीं-कहीं उम्मीदवारों को जनता के गुस्से का दंश भी झेलना पड़ रहा है. जीतने के बाद विधायक जी का दर्शन नहीं हुआ. पांच साल बाद फिर वोट मांगने आये विधायक जी को जनता का न केवल गुस्सा झेलना पड़ रहा है बल्किए ग्रामीण उन्हें खदेड़ कर भगा दे रहे हैं. गांव में बुनियादी चीजों में भी सुधार नहीं हुआ. उनके बैनर-पोस्टर भी फाड़े जा रहे हैं. यह नाराजगी बता रहा है कि जनता अब पहली जैसी चुप्पी साध बैठने वाली नहीं रही. वह उनके किये का हिसाब मांग रही है. विधायक जी के कामकाज का मूल्यांकन कर रही है. दूसरी तरफ उन्हें भी गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है, जिन्हें जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं का बगैर राय लिए पार्टी नेतृत्व ने दूसरी जगह से उम्मीदवार लाकर जनता पर थोंप दिया है. उम्मीदवारों के स्थानीय व बाहरी होने का भी आरोप लग रहा है. इससे स्पष्ट है कि जनता व पार्टी के कार्यकर्ताओं की समझ बढ़ी है. अब उनके कुछ भी थोंपा नहीं जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel