इमामगंज. बिहार सरकार के द्वारा चलाये जा रहे भूमि सुधार अभियान को लेकर प्रखंड के चार स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लिया गया. इस संबंध में सीआइ गुड्डू कुमार ने बताया कि विराज गांव में आयोजित कैंप में एक हजार से अधिक, नौडीहा गांव में आयोजित कैंप में आठ सौ से अधिक, नगर पंचायत इमामगंज के रानीगंज कार्यालय में पांच सौ से अधिक व लावाबार गांव में आयोजित कैंप में तीन सौ से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आवेदन पर आगे की कारवाई की जा रही है. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, हरदेव कुमार ईश्वर चंद सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

