8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डाकबंगला निमियांटाड महादलित टोले में लगाया गया शिविर

प्रखंड क्षेत्र के पंचरतन पंचायत अंतर्गत बहेरा डाकबंगला निमियांटाड महादलित टोले में शनिवार को बिहार महादलित विकास मिशन के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

डोभी. प्रखंड क्षेत्र के पंचरतन पंचायत अंतर्गत बहेरा डाकबंगला निमियांटाड महादलित टोले में शनिवार को बिहार महादलित विकास मिशन के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को विकास योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचाना था. प्रखंड प्रशासन की ओर से शिविर में बिजली, पेयजल, शौचालय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे, जहां लोगों की समस्याएं सुनी गयी और आवेदन लिये गये. शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नोडल पदाधिकारी डोभी सीडीपीओ भावना सिंह ने कहा कि प्रशासन आपके पास आया है. आप सरकार द्वारा दी जा रही जिस भी सुविधा और योजना से वंचित हैं, आवेदन देकर उसकी जानकारी दें. आपको उसका लाभ मिलेगा. शिविर में विभिन्न विभागों से कुल 56 लोगों को ऑन-स्पॉट लाभ दिया गया. इसमें तीन लोगो को राशनकार्ड दिया गया, 20 लोगों को जाॅब कार्ड दिया गया, तीन लोगों को जमीन पर्चा दिया गया, तीन श्रम कार्ड बांट गया, 25 बच्चों के बीच जन्म प्रमाणपत्र दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel