19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगठन विस्तार और जनमुद्दों पर आंदोलन तेज करने का आह्वान

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की खरखुरा शाखा का सम्मेलन रामचंद्र प्रसाद के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों और हाल की दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गयी.

गया जी़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की खरखुरा शाखा का सम्मेलन रामचंद्र प्रसाद के आवास पर आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों और हाल की दुर्घटनाओं में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देकर की गयी. उद्घाटन डेल्हा प्रभारी राम जगन गिरी ने किया. उन्होंने डेल्हा गुमटी नंबर एक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर संघर्ष तेज करने की बात कही. सत्येंद्र सुमन ने बताया कि प्रदेशभर में पार्टी का सम्मेलन चल रहा है. सर्वसम्मति से अजय प्रसाद को शाखा सचिव और भोला प्रसाद को सहायक सचिव चुना गया. सम्मेलन को यमुना यादव, महादेव प्रसाद, अनिल कुमार व कृष्णा प्रसाद ने भी संबोधित किया. इसी तरह वार्ड नंबर सात पंचायती अखाड़ा शाखा का सम्मेलन मसूद मंजर के आवास पर अख्तर हुसैन अकेला की अध्यक्षता में हुआ. उद्घाटन जिला मंत्री सीताराम शर्मा ने किया. उन्होंने बढ़ते अपराध और महिलाओं की असुरक्षा पर चिंता जतायी. मुख्य अतिथि मसूद मंजर ने बिना जांच के राशन कार्ड रद्द किए जाने पर सवाल उठाया. सर्वसम्मति से अख्तर हुसैन अकेला को शाखा सचिव और नेहाल अहमद को सहायक सचिव चुना गया. सम्मेलन को अफरोज उर्फ बाबू, राजकुमार गुप्ता और मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel