गया जी. गया जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने गाड़ी संख्या 13329 अप गंगा दामोदर एक्सप्रेस में चेकिंग अभियान चलाकर एक युवक को 22 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव निवासी वीरेंद्र चौहान के रूप में हुई है.आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि उप निरीक्षक सुशील कुमार, सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण सिंह, आरक्षी राम बाबू यादव और पूरन चंद्र मीणा की टीम ने कोच संख्या एच-वन से गांजा बरामद किया. पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह गांव में छोटे-छोटे पुड़िया बनाकर जरूरतमंदों को गांजा बेचता है. अधिक मुनाफा कमाने के लिए वह ओड़िशा के ब्रह्मपुर से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर लाया था. गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

