टिकारी. मां तारा नगरी केसपा ग्राम निवासी और बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनुराग रंजन को अदम्य साहस और वीरता के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया. हाल ही में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया. अनुराग रंजन ने वर्ष 2020 में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनाती के दौरान सशस्त्र घुसपैठियों से मुठभेड़ में वीरता दिखायी थी. उन्होंने अपनी टीम के साथ एक आतंकी को ढेर कर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था. यह ऑपरेशन अत्यंत दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में अंजाम दिया गया था. इस सम्मान से पूरे गांव में खुशी की लहर है. सुबह से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. उनके पिता उपेंद्र शर्मा ने इसे मां तारा देवी का आशीर्वाद बताया और कहा कि बेटे की वीरता से उनका सीना गर्व से ऊंचा हो गया है. गांव के लोगों, खासकर युवाओं ने अनुराग को प्रेरणास्रोत बताते हुए शुभकामनाएं दीं. ग्रामीण हिमांशु शेखर, डॉ सुबोध कुमार, जय प्रकाश और राहुल कुमार ने अनुराग की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है