17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंद्रपुरी जलाशय से गया में पानी लाना मेरी अंतिम इच्छा : जीतन राम मांझी

अतरी से पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित

अतरी से पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन के बाद जनसभा को किया संबोधित खिजरसराय. डबल इंजन की सरकार में बिहार में काफी विकास कार्य हो रहा है. गया में डोभी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, विष्णु पथ कॉरिडोर जैसे विकास कार्य किया जा रहे हैं. लेकिन, 44 वर्ष के राजनीतिक जीवन में अब मेरी हार्दिक इच्छा है कि इंद्रपुरी जलाशय से गया में सोने का पानी लाऊ जिससे किसान खुशहाल हो. 1973 में बिहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बीच इस बात पर सहमति हुई थी और वह फाइल अब जल शक्ति मंत्रालय में पड़ा है. तीन साल के कार्यकाल में मैं इसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करुंगा. यह बातें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने खिजरसराय के शिवा कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के बगल वाले मैदान में अतरी विधानसभा के हम प्रत्याशी रोमित कुमार के नामांकन के बाद जनसभा में कहीं. मांझी ने अतरी में विधानसभा में अपना ननिहाल, अपना घर और ससुराल होने की दुहाई देते हुए कहां की मेरी हार्दिक इच्छा है कि अतरी विधानसभा के लिए भी कुछ करुं. आप हमारे प्रत्याशी को एक वोट देते हैं तो तीन मदद की उम्मीद रख सकते हैं. मैं केंद्रीय मंत्री, मेरा बेटा बिहार सरकार में मंत्री व मेरी पतोहू भी विधायक है जो जरूरत पड़ने पर आपके काम आ सकते हैं. अगर मेरी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा तो फिर देखिये मोदी जी मुझे किस तरह से गले लगाते हैं और अभी जिस तरह से गले लगाते हैं वह देखकर कितने को जलन होती है. उन्होंने कहा कि सीट चाहे जितनी दें, लेकिन अतरी हमरा के जरूर दें. उन्होंने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि नीतीश कुमार अनुसूचित जाति के लोगों से प्यार करते हैं. तभी मुझे मुख्यमंत्री बनाया. इतने दिनों के मुख्यमंत्री काल में नीतीश कुमार पर कोई आरोप नहीं है. दूसरे लोग घोटाला कर जेल जाते हैं और जेल से छूटने के बाद हाथी पर चढ़कर घर आते हैं. हम प्रत्याशी रोमित कुमार ने कहा कि चुनाव में जनता क्षत्रिय होती है. दशरथ मांझी की तरह इस चुनाव में जब तक तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं. सभा का संचालन नीमचक बथानी के पूर्व प्रमुख मनोज कुशवाहा ने किया. इस मौके पर अतरी विधानसभा के जदयू के प्रभारी जीवन लाल चंद्रवंशी, गोपाल कुमार, भाजपा दक्षिणी प्रखंड अध्यक्ष दयाशंकर, अतरी जद यू प्रखंड अध्यक्ष पिंकी देवी, जितेंद्र कुमार, धीरज पांडे, भाजपा नेता विजय कुमार, हम नेता गोपाल कुमार उर्फ बच्चा सिंह, खुशबू कुमारी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel