मोहड़ा. मोहड़ा प्रखंड अंतर्गत सारसू पंचायत के जोता गांव में बुधवार देर रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित ओम प्रकाश और ओंकार प्रकाश नामक दो सगे भाई अपने परिवार सहित गया जी शहर में रहकर जीवन यापन करते हैं. घटना की जानकारी गुरुवार सुबह तब मिली जब ग्रामीणों ने उनके घर का टूटा हुआ ताला देखा और उन्हें इसकी सूचना दी. सूचना पाकर दोनों भाई तुरंत गांव पहुंचे और घर का जायजा लेने के बाद अतरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि चोरों ने सोना, चांदी, पीतल, कांसा के बर्तन और कुछ कपड़े सहित करीब पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. गांव में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं स्थानीय समाजसेवी अंबुज कुमार ने बताया कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का निपटारा नहीं हो सका है. इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने शुरू की जांच इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त कर लिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है