20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी तरह स्वस्थ है बोधिवृक्ष, दवाओं का किया स्प्रे

बौद्ध श्रद्धालुओं के आस्था से जुड़े विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की सेहत पूर्णतया स्वस्थ है. बोधिवृक्ष में निकलीं नयीं पत्तियां बिल्कुल सही हैं व वृक्ष की स्थित संतोषजनक है.

बोधगया. करोड़ों बौद्ध श्रद्धालुओं के आस्था से जुड़े विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर स्थित पवित्र बोधिवृक्ष की सेहत पूर्णतया स्वस्थ है. बोधिवृक्ष में निकलीं नयीं पत्तियां बिल्कुल सही हैं व वृक्ष की स्थित संतोषजनक है. बुधवार को बोधिवृक्ष की नियमित जांच करने पहुंचे एफआरआइ के वैज्ञानिक संतन भर्तवाल व शैलेश पांडेय ने वृक्ष की सेहत की जांच करने के बाद इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बोधिवृक्ष वृक्ष की सेहत आशा के अनुकूल दुरुस्त है. पत्तियां स्वस्थ हैं व मौसम को देखते हुए उन्होंने बोधिवृक्ष की पत्तियों व शाखाओं पर दवाओं का स्प्रे भी कराया. इस दौरान सूख चुकीं कुछ छोटी टहनियों को भी वैज्ञानिकों ने पेड़ से अलग कराया. उन्होंने जांच के बाद बीटीएमसी की सचिव व मौजूद सदस्यों को बताया कि बोधिवृक्ष की पत्तियां व शाखाएं पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने बोधिवृक्ष की बेहतर सेहत के लिए पानी की जरूरत को पूरा कराते रहना व अन्य सावधानियों का अनुपालन करने के बाबत जानकारी दी. पौधा वैज्ञानिक शुक्रवार तक यहां रह कर बोधिवृक्ष की सेहत पर नजर रखेंगे. गौरतलब है कि पवित्र बोधिवृक्ष की सेहत की रूटीन चेकअप एफआरआइ के वैज्ञानिक पिछले लगभग 17 वर्षों से कर रहे हैं. इस अवसर पर बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, सदस्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, किरण लामा, महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel