बोधगया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में, मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर व अन्य मंदिरों के आसपास सड़कों के किनारे लगने वाली फूटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाने की मांग वर्षो से की जा रही है. लेकिन, अब तक बोधगया में वेंडिंग जोन नहीं बनाया जा सका. मुख्य रूप से महाबोधि मंदिर व कालचक्र के आसपास सड़कों किनारे लगे फुटपाथी दुकानें जिसमें माला ,फोटो ,बुद्ध मूर्ति सहित अन्य सामग्रियों की दुकान होती हैं, उन्हें अक्सर अति विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर हटाना पड़ता है. उन्हें अतिक्रमण कारियों में शामिल किया जाता है और अधिकारियों द्वारा उन्हें हटाने का निर्देश भी दिया जाता है . इससे उनकी रोजगार प्रभावित होती है. दुकानदारों का कहना है कि बोधगया में उन्हें स्थाई रूप से वेंडिंग जोन बनाकर दुकानदारी करने का अवसर प्रदान किया जाय . हालांकि, बोधगया नगर पर्षद भी वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव पारित कर चुका है. लेकिन, पिछले कई वर्षों से इस दिशा में कोई काम होता नहीं दिख रहा है . महाबोधि मंदिर के पास नारियल पानी बेचने वाले हो या माला फोटो, खाद सामग्री दुकानदारों का कहना है कि उन्हें निर्धारित स्थान पर दुकानदारी करने का अवसर दिया जाना चाहिए . लेकिन, फिलहाल नगर पर्षद द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा सका है. इस बारे में कार्यपालक पदाधिकारी का कहना है कि वेंडिंग जोन बनाने की प्रक्रिया जारी है. इसके लिए जगह चिह्नित किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

