गया जी.
रेडक्रॉस परिसर में गया जी सेवा समिति के सदस्यों की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन उपेंद्र नारायण सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ राम सरेख सिंह व गया जी सेवा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया. रक्तदान के पश्चात उनके चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता की अनुभूति महसूस की गयी. कुल 15 यूनिट रक्तदान किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सचिव डॉ तनवीर उस्मानी, डॉ अंबूज कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिन्हा, रामकुमार मेहता सहित रेड क्रॉस के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

