गुरारू. भाजपा नेताओं ने आगामी चुनाव को लेकर रविवार को गुरुआ विधानसभा स्तरीय कोर कमेटी बैठक आयोजित की. बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नोएडा सांसद महेश शर्मा, पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और गयाजी पश्चिम के जिला प्रभारी सिद्धनाथ मिश्रा उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजदेव राजू ने की. पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने और पंचायतवार तैयारियों को तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है और कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा. बैठक में भाजपा के वरीय नेता अनिल शर्मा, चंद्रभूषण शर्मा, पंकज नारायण दीपक, राजेंद्र दास, डॉ लालजी यादव, राणा रंजीत सिंह, अनुज शर्मा, नंदकिशोर ठाकुर, राजेश अग्रवाल और भाजपा नेत्री करुणा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

