संवाददाता, गया जी. गया जी विधानसभा क्षेत्र से लगातार नौवीं बार विजयी होने पर बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ प्रेम कुमार को पार्टी के डॉ मनीष पंकज मिश्रा ने अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि गया जी की जनता ने एक बार फिर विकास, विश्वास और सुशासन के आधार पर डॉ प्रेम कुमार को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजा है. उन्होंने कहा कि डॉ प्रेम कुमार ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में गया शहर के विकास के लिए निरंतर काम किया है. आने वाले कार्यकाल में गया शहर को जाम मुक्त, स्वच्छ एवं आधुनिक शहर बनाने की दिशा में और सशक्त कदम उठाये जायेंगे. इस कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र प्रसाद, संतोष ठाकुर, गोपाल प्रसाद यादव, बबलू गुप्ता समेत कई अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

