गया जी. बिपार्ड कैंपस को भारतीय रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम्स द्वारा आइएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. यह सम्मान बिपार्ड की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली की श्रेष्ठता और वैश्विक मानकों के अनुरूप कार्यप्रणाली की आधिकारिक मान्यता है. यह प्रमाणपत्र 10 अगस्त 2028 तक मान्य रहेगा. बिपार्ड के महानिदेशक डॉ बी राजेन्दर, जो बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग तथा खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं, के नेतृत्व में संकाय सदस्य और प्रशिक्षण स्टाफ ने इस उपलब्धि को संभव बनाया. यह सफलता बिहार सरकार के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के सतत मार्गदर्शन एवं सहयोग का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

