फतेहपुर. थाना क्षेत्र के महावीर मंदिर के पास रविवार की अहले सुबह गया-रजौली सड़क मार्ग पर बाइक व ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. वहीं घटना में बाइक चालक की जान बाल-बाल बच गयी. वहीं दूसरी ओर ठनठनिया मोड़ के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन खेत में पलट गया. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चालक शराब के नशे में होने की आशंका पर उसकी ब्रेथ एनेलाइजर से स्वास्थ्य की जांच की गयी. जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी. चालक वजीरगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है