एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
शेरघाटी.
बदमाशों ने पत्थलकट्टी गांव के पास ओवरब्रिज पर पीएनबी शिवगंज के सहायक बैंक प्रबंधक से बाइक छीन ली. घटना तीन दिन पहले की बतायी जा रही है. इस मामले को लेकर सहायक बैंक प्रबंधक अमित कुमार ने शेरघाटी थाने में शिकायत की है. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने पुलिस को बताया कि मैं प्रतिदिन बाइक से बैंक जाया करता हूं. लौटने के क्रम में बदमाशों ने पीछा कर रुकवाया और मेरी बाइक छीन कर वे डोभी की ओर भाग गये. एक बाइक पर तीन बदमाश सवार थे. एक ने हेलमेट लगा रखा था, जबकि दो ने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था. उन्होंने कहा कि घटना सोमवार की रात करीब 7:45 बजे की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है. बहुत जल्द बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

