16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Train News: दिवाली-छठ पर बिहार के लिए दिल्ली से चलेगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Bihar Train News: रेलवे की तरफ से हर साल दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया जाता है. रेलवे ने इस बार भी गया-दिल्ली के बीच दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. इस कड़ी में दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर 2025 से शुरू किया जाएगा जो 1 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा.  

Bihar Train News: त्योहारी सीजन में ट्रेन में रिजर्वेशन मिलना यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है. खासकर दिवाली और छठ पर्व के दौरान स्थिति बहुत दयनीय होती है. रेलवे की तरफ से हर साल दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया जाता है.

12 अक्टूबर से शुरू होगी सेवा

हर बार की तरह इस साल भी दीपावली और छठ पूजा में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस कड़ी में रेलवे ने गया-दिल्ली के बीच दो स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली स्पेशल ट्रेन का संचालन 12 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा, जो 1 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा. इस व्यवस्था से यात्रियों को दिल्ली, प्रयागराज, कानपुर और डीडीयू जैसे प्रमुख स्टेशनों तक पहुंचने में काफी आसानी होगी.

03639 गया-दिल्ली स्पेशल

मिली जानकारी के अनुसार, पहली स्पेशल ट्रेन 03639 गया-दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 12 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, मंगलवार और गुरुवार को गया से चलेगी. यह ट्रेन रात 10 बजे गया से खुलेगी और रात 11 बजकर 48 मिनट पर सासाराम पहुंच जाएगा. सासाराम में दो मिनट का ठहराव लेने के बाद ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर दिल्ली की ओर रवाना हो जाएगी.

03640 दिल्ली-गया स्पेशल

जबकि वापसी में 03640 दिल्ली-गया स्पेशल ट्रेन 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से संचालित होगी. यह ट्रेन शाम 7 बजे दिल्ली जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर सासाराम पहुंच जाएगी. सासाराम में दो मिनट रुकने के बाद यह फिर गया की ओर रवाना हो जाएगी.

स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस स्पेशल ट्रेन में कुल 24 कोच लगाए जाएंगे जिनमें स्लीपर, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और जनरल क्लास के डिब्बे शामिल होंगे. इससे यात्रियों को अपनी आवश्यकता और बजट के अनुसार टिकट लेने में सहूलियत होगी. त्योहारों के दौरान दिल्ली और बिहार के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी. बता दें कि नियमित ट्रेनों में सिर्फ इस बार ही नहीं बल्कि हर साल टिकट की भारी किल्लत रहती है.

स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती

रेल प्रशासन के अनुसार यह पहल यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है. रेलवे ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस अवधि में यात्रा के दौरान सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें  

यात्रियों को मिलेगी राहत

इस गया-दिल्ली स्पेशल ट्रेन के संचालन से न सिर्फ सासाराम, बक्सर, प्रयागराज, कानपुर और दिल्ली के यात्रियों को फायदा होगा बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. त्योहारों के दौरान शुरू की गई यह व्यवस्था रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस स्टेशन से ऋषिकेश तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन, उत्तर बिहार के लोगों को होगा बड़ा फायदा

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel