Bihar News: बोधगया. गुरुवार को कंबोडिया से गया एयरपोर्ट पहुंचे चार्टर्ड फ्लाइट से 150 यात्रियों में से 12 यात्रियों को रोक लिया गया. उन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं निकलने दिया गया. इन 12 यात्रियों के पास कोई वीजा नहीं था. इसके कारण उन्हें इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने जांच के क्रम में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. अब इन 12 यात्रियों के लिए एयरपोर्ट प्राधिकरण की ओर से एयरपोर्ट के अंदर ही रात गुजारने की व्यवस्था की गयी है. इन 12 यात्रियों में पांच बौद्ध भिक्षु व सात महिला श्रद्धालु शामिल हैं.
चार्टर्ड विमान सेवा से आये थे यात्री
गया एयरपोर्ट के प्रभारी डायरेक्टर अवधेश कुमार ने बताया कि कंबोडिया से गया एयरपोर्ट के लिए शुरू हुए चार्टर्ड विमान सेवा के तहत गुरुवार को पहुंचे 150 यात्रियों में 12 यात्रियों के पास उचित दस्तावेज नहीं थे. आने वाले यात्रियों की जांच के क्रम में 12 यात्रियों के पास वैध वीजा नहीं था. उन्होंने बताया कि जब तक इनकी जांच प्रक्रिया पूरी हो पाती, तब तक कंबोडिया लौटने वाला विमान गया एयरपोर्ट से प्रस्थान कर चुका था. इस कारण अब इन्हें गया एयरपोर्ट पर ही रखा गया है. शुक्रवार को संभवतः इन्हें थाईलैंड के रास्ते कंबोडिया भेजा जा सकता है. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
आवदेन के बाद भी नहीं मिला वीजा
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने वीजा देने के लिए आवेदन किया था, लेकिन यात्रा शुरू होने तक वीजा नहीं मिल सका. उल्लेखनीय है कि गया एयरपोर्ट के रास्ते थाईलैंड, म्यांमार व भूटान से नियमित विमान सेवा के साथ ही कंबोडिया व वियतनाम से चार्टर्ड विमान सेवा भी शुरू हो चुकी है. यहां साल भर इन देशों से पर्यटक और बौद्ध धर्म से जुड़े लोग आते हैं. बौद्ध देशों से आनेवाले अधिकतर लोगों के पास पर्यटन वीजा होता है, लेकिन इस मामले में लोगों का कहना है कि आवेदन के बावजूद भारत सरकार ने इन लोगों को वीजा निर्गत करने में देर की है. ऐसे में ये लोग गया एयरपोर्ट पर ही रात गुजारी है.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

