जन आशीर्वाद सह नामांकन सभा को गोवा के मुख्यमंत्री व बिहार के डिप्टी सीएम ने किया संबोधित फोटो-गया-इमामगंज-01-विधायक दीपा कुमारी को विजयी का माला पहनाने के बाद गोवा के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम प्रतिनिधि, इमामगंज विधायक दीपा कुमारी ने नामांकन करने के बाद इमामगंज के प्रखंड के गांधी मैदान में जन आशीर्वाद सभा में पहुंची. इस सभा को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन व बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने संबोधित किया. गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए समर्थित हम की विधायक दीपा कुमारी को पुनः विधानसभा में भेजने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया. उन्होंने सभा में पहुंचे कार्यकर्ताओं से पूछा कि बिहार में विकास हो रहा है कि नहीं तो लोगों ने हाथ उठाकर हां में जवाब दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास होने की बातें कहीं. बिहार में पुनः डबल इंजन की सरकार बने इसके लिए दीपा कुमारी को इमामगंज से आप सब विधायक चुने. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि विकास के नाम पर आप सबों से वोट मांगने आया हूं. उन्होंने कहा कि लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन हमसे मुलाकात करते हुए इस क्षेत्र में कई पुलों को बनाने की बात रखीं. जिस पर मैं नाबार्ड, आरडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी विभाग से पैसा उपलब्ध कराकर पुल बनाने का कार्य किया. बहुत कम समय में ही विकास की किरणें पहुंचाने का कार्य किया है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार बदल गया है. सभा को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि हम पार्टी की जननी इमामगंज है. वर्ष 2015 से ही इमामगंज साथ दे रही है. इमामगंज का एहसान मैं कभी नहीं भूलूंगा. अगर हम पार्टी को पूरा देश जानता है तो उसकी वजह भी इमामगंज है. इमामगंज को छोड़कर हम सब कहीं जाने वाले नहीं है. उन्होंने एक बार फिर दीपा कुमारी को वोट देकर जिताने का आह्वान किया है. विधायक दीपा मांझी ने कहा कि पहले की सरकार में महिला सुरक्षित नहीं थी. लेकिन एनडीए की सरकार में महिला व पुरुष कदम मिला कर चल रहीं है. महिलाएं स्वावलंबी हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी के साथ विकास हो रहा है. इस मौके पर हम के जिलाध्यक्ष नारायण मांझी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू, एकराम खां, संजय सिंह, अर्चना दांगी, बृजनंदन प्रसाद, प्रेमचंद सिंह उर्फ निक्कू, गंगाधर पाठक, मनोज शर्मा, मनोज सिंहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

