टिकारी के मखपा हाइस्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
एनडीए समर्थित हम के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार के लिए मांगा वोटप्रतिनिधि, टिकारी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को टिकारी प्रखंड के मखपा हाइस्कूल के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए टिकारी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित हम पार्टी के प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार के लिए वोट मांगा. जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से कानून का राज है. 2005 के पहले बिहार क्या था. बिहार को बदहाली से निकालकर विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. हमारी सरकार ने 2005 के बाद सूबे को एक अलग दिशा दी है. 2006 में स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है. सरकार की उपलब्धि को गिनाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बीपीएससी से सरकारी शिक्षकों की बहाली की. शेष बचे लोगों की बहाली होनी है. राज्य में सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया है. 2015 में सात निश्चय के तहत व 2020 में सात निश्चय टू के तहत काम किया. सभी विकास के काम तेजी से चल रहे हैं और अंतिम चरण में हैं. नौकरी देने की बात कहते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 10 लाख नौकरी हमने दी. अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी व रोजगार मिलेंगे. मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया हूं. सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ा दी, बिजली की स्थिति क्या थी पहले. हमलोगों ने उसको दुरुस्त किया. इस बार सरकार बनने पर घरों में सोलर भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा नीतीश कुमार ने गया जी शहर व टिकारी में कराये गये विकास कार्यों को एक-एक कर गिनाया व एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी डॉ अनिल कुमार को माला पहना कर विजयी बनाने की अपील की.
सीएम के आने से लोगों में उत्साह
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर जैसे ही सभा स्थल के ऊपर मडराया, वैसे ही मैदान में मौजूद लोगों में उत्साह चरम पर दिखा. लोग आसमान की ओर उत्सुकता से देखने लगे. विकास पुरुष जिंदा वाद के नारे गूंजने लगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह समेत अन्य नेताओं ने मंच से संबोधित किया. मंच पर लोजपा नेता कमलेश शर्मा, कुंडल वर्मा, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सतीश कुशवाहा, जदयू प्रदेश सचिव चंदन यादव, जदयू टिकारी विधानसभा के संयोजक सत्येंद्र कुशवाहा, महेंद्र पासवान, शहेंद्र चंद्रवंशी, सुनील चंद्रवंशी, नंदकिशोर ठाकुर, अरविंद वर्मा, सिंधु जैन, प्रो चंद्रशेखर सिंह, नंदलाल पटेल समेत अन्य लोग थे. सभा का संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा, जबकि अध्यक्षता नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद सागर दीवान ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

